
मणिपुर घटना को लेकर इनौस कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला
सहरसा- 21 जुलाई। मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और सामूहिक बलात्कार की भयावह घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर भाकपा माले और इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बिस्कोमान ढाला से लेकर कचहरी चौक तक देशव्यापी प्रतिरोध आयोजित कर मणिपुर के सीएम एन. वीरेन सिंह और देश के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तफा की मांग की। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव ने किया।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में बहन और बेटियों के साथ अत्याचार, सामूहिक बलात्कार, यौन हिंसा आम बात है। मणिपुर में कुकी महिलाओं को नंगा परेड कराया जा रहा है। पिछले 77दिनों से मणिपुर जल रहा है। इस पर भाजपा और देश के प्रधानमंत्री की चुप्पी शर्मनाक है और उन्होंने कहा कि भाजपा जहां अपनी ‘डबल इंजन’ की सरकार चलाती है। वहां दंगे, बलात्कार और हत्याएं शासन के तरीके बन जाते हैं।उत्तर-पूर्व में सांप्रदायिक व जातीय तनाव भड़कना भाजपा शासन का एक और लक्षण है।भाकपा-माले मांग करती है कि अपराधियों की तुरंत पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो।साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
प्रतिरोध मार्च में भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य वकील कुमार यादव, ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार, मजदूर नेता मो. यूनुस,बमभोली सादा,नारायण पासवान,युवा नेता सागर कुमार शर्मा,मंटू यादव, गणेश पंडित, प्रदीप मल्लिक,महेंद्र राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



