
MADHUBANI:- बरही पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का ससमय नही हो सका निर्माण, अर्धनिर्मित भवन के छत से टपक रहा पानी
मधुबनी-06 जुलाई। जयनगर प्रखंड क्षेत्र के बरही पंचायत स्थित बिहार मेडिकल स्टेट कार्पोरेशन के द्वारा बनाएं जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य समय से पूरा नही हो सका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात की पहली बारिश में अर्धनिर्मित भवन के छत से पानी टपक रहा है। ग्रामीण वार्ड सदस्य संघ प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव,सरपंच गुलाम दास,नथुनी पासवान,चंदन यादव,नरेश दास,जामुन यादव,पूर्व सैनिक सुजीत सिंह,विशुन सहनी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरही गांव स्थित 75 लाख की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद के द्वारा बीते साल किया गया। भवन निर्माण विभाग के देखरेख में कार्य ऐजेंसी के द्वारा भवन का निर्माण कछुआ चाल में कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्य ऐजेंसी के द्वारा भवन निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। भवन निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री के गुणवत्ता को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात से पूर्व अर्धनिर्मित स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन के छत की ढलाई की गई थी। परंतू पहली बरसात के पानी से छत से पानी टपकने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में घटित सामग्री उपयोग के कारण छज्जा भी गिर गया है। निर्माण कार्य में उपयोग सामग्री के गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता फरहान अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन निर्माण का समय 15 माह का है। फंड के आभाव के कारण निर्माण कार्य की गति धीमी हुई। लेकिन अब राशि आवंटन होने के कारण भवन निर्माण कार्य में तेजी आई है। छत से पानी टपकने को लेकर उन्होंने इस मामले में जांच करने की बात कही। कार्य ऐजेंसी कर्मी अनिल कुमार ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है।



