
MADHUBANI:- पिकअप लदे अदरख लुट वारदात का खुलासा, 7 गिरफ्तार, पिकअप की तलाश जारी
मधुबनी- 05 जुलाई। फुलपरास थाना थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव स्थित दिनेश ढ़ावा से पांच सौ मीटर पूरब एनएच 57 होकर अदरख लेकर सिलीगुड़ी से युपी के बलिया जा रही पिकअप के चालक मुकेष कुमार को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। तथा पिकअप गाड़ी फरार हो गया। जिसको लेकर जख्मी चालक के द्वारा फुलपरास थाना में कांड संख्या-364/23 दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुषील कुमार ने पुरे मामले का खुलासा करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का टीम गठित किया गया। गठित पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर छापेमारी करते हुए सात अपराधियों को 14 क्विटंल आदी (अदरख) के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि बाकी सामान एवं पिकअप की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों में लखनौर थाना क्षेत्र के बेल्ही गांव निवासी रंजन कुमार, भेजा थाना क्षेत्र के बरसाम गांव निवासी कुलदीप कुमार झा,मधेपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी नकुल यादव,मधेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी घुरन कामत,भेला थाना क्षेत्र के बरसाम वार्ड संख्या-02 निवासी चंदन कुमार रजक,सुनील कुमार साव एवं मनीष कुमार साव शामिल है।



