
भारत
संसद सत्र शुरू होने से पहले रणनीतिक मंथन में जुटी कांग्रेस
नई दिल्ली- 01 जुलाई। 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इसे देखते हुए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मंथन में जुट गया है। शनिवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक 10, जनपथ स्थित पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह के लोग उपस्थित हैं। माना जा रहा कि इस बैठक में समान नागरिक संहिता को लेकर चर्चा होगी, क्योंकि इस मुद्दे पर 03 जुलाई को कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय से संबंधित संसदीय स्थायी समिति ने बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है इस बैठक में कांग्रेस संसद के आगामी सत्र के मुद्दों को लेकर भी चर्चा करेगी।



