
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल सम्मेलन में शिक्षक संघ का एलान- BPSC परीक्षा में शामिल नहीं होंगे शिक्षक
मधुबनी- 01 जुलाई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार को 17 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव एवं संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चोधरी ने किया। इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, प्रदेश महासचिव नवीन सिंह,राज्य सचिव धर्मेंद्र कुमार,जिला अध्यक्ष राजू यादव, जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चोधरी,जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद फारुख, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, जिला के उपाध्यक्ष एवं जिला सचिव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिक्षकों ने हक पाने तक हर संघर्ष व त्याग करने का संकल्प लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है तथा नियोजित शिक्षकों के प्रति उदासीन है। अगर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया, तो आगामी सरकार के खिलाफ संघ तीव्र आंदोलन करेगी। सरकार द्वारा बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से राज्य कर्मी का दर्जा देने संबंधी आदेश का विरोध करते हुए परीक्षा का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उन्होंने शिक्षकों से परीक्षा फार्म नहीं भरने का आह्वान किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 11 एवं 12 जुलाई को बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक पटना पहुंचकर अपने-अपने विधायक एवं विधान पार्षद के आवास पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के तहत घेराव करेंगे। 11 जूलाई को तिरहुत, छपरा, मगध और पटना एवं 12 जुलाई को दरभंगा भागलपुर कोसी पुर्णिया एवं मुंगेर प्रमंडल के शिक्षक पटना पहुंचेंगे। राज्य कर्मी का दर्जा हेतु शिक्षकों को आगामी आंदोलन के लिये तैयार रहना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद फारूक जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा एवं जिला प्रभारी गीता कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा की संघ में पूर्ण आस्था रखते हुए सभी शिक्षक संगठन को मजबूती प्रदान करते रहें। मौके पर अहमद हुसैन, नवीन सिंह, सुरेश यादव, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, जयप्रकाश, मोहन कुमार, मो. साबिर, तेज नारायण यादव, रजनीश कुमार गांधी, बौएलाल पासवान, रंजीन कुमार, पवन दास, मनोहर कुमार, लालू पासवान, दिनेश यादव, गीता झा, प्रमोद कुमार, आरती, जितेन्द्र झा, संजय सिंह व अन्य थे।