
गनीमत है कि दिल्ली की हवा कुछ हुई है साफ, आठ साल बाद 101 दिन अच्छे रहे
नई दिल्ली- 30 जून। पिछले आठ सालों में पिछले कुछ दिन दिल्ली की आबोहवा पहले से बेहतर रही। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक दिल्ली में साल की पहली छमाही में 101 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अच्छे से मध्यम श्रेणी में रहा यानि एक्यूआई स्तर 100 से 200 के बीच रहा। वहीं, दिल्ली का एक्यूआई खराब से गंभीर श्रेणी में आठ सालों के मुकाबले कम दिन दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक दिल्ली में मौसम अनुकूल रहने के साथ विभिन्न हितधारकों के लगातार, व्यापक और ठोस प्रयासों ने बेहतर समग्र वायु गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद की। आयोग के मुताबिक साल की पहले छह महीने में दिल्ली में अच्छे से मध्यम एक्यूआई वाले 101 दिन दर्ज किए गए, जबकि साल 2016 में 30 दिन, 2017 में 57 दिन, 2018 में 65 दिन, 2019 में 78 दिन, साल 2020 (लॉकडाउन का साल) में 126 दिन, 2021 में 84 दिन और 2022 में 54 दिन रिकॉर्ड किया गया था।
इसी तरह दिल्ली में पहली छमाही में खराब से गंभीर एक्यूआई वाले दिन भी आठ सालों के मुकाबले कम दर्ज किया गया। साल 2023 में खराब से गंभीर एक्यूआई वाले 80 दिन दर्ज किए गए जबकि साल 2016 में यह आंकड़ा 147 दिन दर्ज किया गया था।