
आनलाइन सट्टा खेलाने वाले 2 आरोपित गिरफ्तार
धमतरी- 28 जून। आनलाइन सट्टा खेलाने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से मोबाइल, टीवी व रिसीवर जब्त कर कार्रवाई की है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की हाथ शहर के नामचीन सटोरियों तक नहीं पहुंच रही है, जो शहर व ग्रामीण अंचलों में सट्टा के अवैध कारोबार का जाल बिछा रखा है।
सट्टा का अवैध कारोबार आमापारा, रामबाग, गोकुलपुर, कोलियारी, रिसाईपारा, नवागांव, बनियापारा, स्टेशनपारा और लालबगीचा से शुरू होती है। इन क्षेत्रों में नामचीन सटोरिया है। इसमें से कुछ सटोरियां की पहुंच हाईप्रोफाइल है। राजनीतिक पार्टियों से भी नाता है इसलिए पुलिस की हाथ नामचीन सटोरियों तक नहीं पहुंच पाती है, जो सट्टा के अवैध कारोबार का जड़ है। ऐसे नामचीन सटोरियों को पकड़ने पुलिस पीछे हट जाती है, केवल छोटे-मोटे सटोरियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई पूरी कर रही है। ऐसे ही कार्रवाई में 28 जून को एसपी कार्यालय से जानकारी दी गई है कि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी धमतरी को मुखबीर से सूचना मिला कि महात्मा गांधी वार्ड धमतरी में प्रहलाद सोनकर मोबाइल के माध्यम से आनलाईन सट्टा का कारोबार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर प्रहलाद सोनकर के द्वारा तमिलनाडु प्रीमियर लिग क्रिकेट मैच देखते हुए चार नग मोबाइल के माध्यम से आनलाइन सट्टा खेला रहा था, जो मौके पर जब्त किया गया। आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
रावां से आरोपित गिरफ्तार—
वहीं यशवंत सिन्हा ग्राम रावां को आनलाईन सट्टा खेलने का आईडी उपलब्ध कराने की बात पर ग्राम रावां से यशवंत सिन्हा उर्फ विक्की के घर में जाकर दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित यशवंत सिन्हा ने आईडी प्रहलाद सोनकर से प्राप्त कर आनलाईन सट्टा मोबाइल के माध्यम से खेलना बताया। दोनों आरोपित प्रहलाद सोनकर व यशवंत सिन्हा उर्फ विक्की को विधिवत गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली थाना में जुर्म दर्ज किया गया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े आरोपित में प्रहलाद सोनकर 42 वर्ष महात्मा गांधी वार्ड नयापारा धमतरी और यशवंत सिन्हा उर्फ विक्की 32 वर्ष ग्राम रावां है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक प्रणाली वैद्य,उप निरीक्षक सुनील कश्यप, सायबर टीम के प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, आरक्षक विकास द्विवेदी,कृष्ण पाटिल,वीरेंद्र सोनकर, युवराज ठाकुर का विशेष योगदान रहा।



