दिल्ली में हर एक तबका बहुत डरा हुआ: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली- 26 जून। “आप” के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आज दिल्ली में हर एक तबका भारी खौफ में है और डरा हुआ है। दिल्ली में ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे गए। अब दिन दहाड़े मर्डर और लूट हो रहे हैं।

इसके बाद भी किसी की कोई जवाबदेही नहीं है। प्रगति मैदान के अंडरपास में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट से साफ है कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। इस दौरान “आप” के विधायक जरनैल सिंह ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली देश में महिलाओं और बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित शहर है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली आने वाले कुछ हफ्तों में जी-20 समिट की मेजबानी करेगी। दुनिया के बड़े-बड़े देशों के प्रमुख दिल्ली के अंदर आएंगे। प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम जैसे ट्रेड फेयर, अंतरराष्ट्रीय एग्जिबिशन, अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आदि आयोजित किए जाते हैं। ऐसे हाई प्रोफाइल वीआईपी इलाके के अंडरपास में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट की घटना इशारा देती है कि अपराधियों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है।

यह जाहिर सी बात है कि जहां अपराध होता है, वहां हर जगह पुलिस का मौजूद रहना संभव नहीं है। मगर उस जगह पुलिस की गैर-मौजूदगी में भी अपराध ना हो, यह दुनिया के बड़े शहरों में निश्चित किया जाता है। लंदन, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस खड़ी नहीं होती है, लेकिन लोगों में पुलिस का भय होता है। वहां हर अपराधी अपराध करने से पहले सोचता है कि इस राज्य में अपराध करने पर सजा निश्चित है। इसी भय से अपराधी अपराध नहीं करता है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक ने जरनैल सिंह कहा कि दिल्ली में कानून का भय खत्म होता जा रहा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली देश में महिलाओं और बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित शहर है। अगस्त 2022 में पब्लिश इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में महिला अपराध के मामलों में 40 फीसद का इजाफा हुआ है। आज प्रगति मैदान में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूट हुई है। नए साल की शुरुआत में कंझावला वाले हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। इस साल ऐसी अपराधिक घटनाएं हमने हर दिन देखी हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी के हाथ में है। दिल्ली के सभी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, क्योंकि दिल्ली के एलजी खुद कई सारे अपराधों में शामिल रहे हैं। उन पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के मुकदमें चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस हर दिन लापरवाह होती जा रही है। पहले दिल्ली में थाना स्तर पर कमेटी होती थी, जिसमें विधायक चेयरमेन होते थे। हर माह बैठक कर एसएचओ की जवाबदेही तय होती थी। इससे कानून व्यवस्था में सुधार होने की गुंजाइश रहती थी। मगर नए एलजी साहब की नियुक्ति के बाद हर दिन कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!