
बिहार
MADHUBANI:- मेयर उम्मीदवार गुणानंद सहित 13 नामजद, सौ अज्ञात पर FIR
मधुबनी-09 जून। राजनगर थाना क्षेत्र के पलीवार बूथ संख्या-18 पर मतदान कर्मी को धमकाने और पुलिस प्रशासन पर हुए पथराव के मामले में 13 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। नामजद में प्रत्याशी गुणानंद यादव,पंकज यादव,वीरेंद्र निधि और श्याम यादव सहित शामिल हैं।