
मधुबनी-08 नवंबर। लदनियां थाना क्षेत्र के मुख्यालय बाजार निवासी निशा देवी के आवेदन पर लदनियां पुलिस के उनके नशेड़ी पति जीबछ यादव को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया। इस सम्बंध में एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि आरोपित नशेड़ी जीबछ यादव की पत्नी निशा देवी ने अपनी नशेड़ी पति पर नशे के हालत में मारपीट एवं गाली गलौच से अजीज होकर थाना में आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन के लिए उनके घर पहुंचे। संग तलाशी में उनके संग से एक तीन सौ एमएल के नेपाली देसी शराब का बोतल बरामद हुआ। केस दर्जकर पुलिस आरोपित को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।



