
MADHUBANI:- नवजात को जन्म देने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाए लापरवाही का आरोप
मधुबनी- 05 मई। खजौली सीएचसी में एक मां ने एक बच्चे जन्म दिया। जिसके कुछ ही देर बाद खजौली सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद परिजन ने नवजात एवं उसकी मां को घर ले आये। वहीं कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद महिला को दोबारा खजौली सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां लाने पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन ने सीएचसी खजौली के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही खजौली सीएचसी के चिकित्सकों को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी महिला को बच्चे के जन्म देने के कुछ ही देर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एंबुलेंस से मधुबनी रेफर किया गया, तो उसमें ऑक्सीजन नही था। तथा किसी तरह की कोई सुविधा नही थी। परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में ही काफी देर तक बवाल काटा। जिसके बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों कुणाल ने मृत महिला के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मृत महिला के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए हुए परिजन शव को घर ले गए। जबकि नवजात पुरी तरह सुरक्षित है।



