
ताज़ा ख़बरें
BIHAR:- मधुबनी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 18, जिला वासियों से कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की अपील
मधुबनी- 28 अप्रैल। मधुबनी जिले में कोरोना धीरे धीरे पाॅव पसार रहा है। जिले में कोरोना की शुरुआत के साथ मरीजों की संख्या- 18 पहुंच चुकी है।
वर्तमान में जो एक्टिव संक्रमित हैं। इसमें फुलपरास में पांच मरीज संक्रमित मिले हैं, वहीं बेनीपट्टी और जयनगर व पंडौल में तीन-तीन, लदनियां 01, मधेपुर में 01, लौकही में 01 व राजनगर में 01 पाजिटिव शामिल हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 4 ने कोरोना से जंग जीत लिया है। सभी एक्टिव संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, व सभी की स्थिति सामान्य हैं। आईडीएसपी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की पहली लहर से लेकर अबतक जिले के 552 संक्रमितों की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में मौत हो चुकी है। अभी भी कई के आवेदन आ रहे हैं। अबतक जिले में 31 लाख 46 हजार 087 जांच की गई है। अभी भी प्रत्येक दिन करीब 1000 से अधिक कोरोना की जांच की जा रही है। इसमें RTPCR जांच भी शामिल हैं।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुणाल कुमार ने बताया है कि जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।डाक्टर कुणाल ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें, ताकि कोरोना के बढ़ने से रुक सके।