मधुबनी- 27 अप्रैल। जयनगर थाना क्षेत्र के कमला बीओपी से सटे नेपाल के धनुषा जिले के ईनरवा गांव में गुरुवार की सुबह शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग के एएसआई उपेन्द्र चोधरी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नेपाल के ईनरवा पुलिस चोकी के सिनियर सब इंसपेक्टर शकील अहमद ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर एएसआई को सही सलामत पुलिस थाने ले आयी। घटना को लेकर उत्पाद विभाग के एएसआई ने नेपाल के धनुषा जिले के ईनरवा थाने में डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जख्मी व्यक्ति ने बताया कि जयनगर में तैनात उत्पाद विभाग के एएसआई उपेन्द्र चोधरी ने अपने अन्य सहयोगी के साथ बेतौंहा गांव से एसएसबी कमला बीओपी के समीप जांच के लिए आए। एएसआई ने नो मैंस लैंड के समीप चाय पीने के लिए चले गये। इसी क्रम में कुछ शराब तस्करों ने चारों ओर से घेर कर एएसआई को अपने साथ नेपाली सीमा के भीतर ले जाकर मारपीट करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही ईनरवा पुलिस चोकी इंचार्ज शकील अहमद ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर एएसआई को अपने साथ पुलिस चोकी ले आया। ईनरवा पुलिस चोकी इंचार्ज शकील अहमद ने बताया कि इस घटना में एएसआई उपेन्द्र चोधरी के द्वारा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मेडिकल जांच के बाद एएसआई को छोड़ दिया गया है।
