मोतिहारी- 25 अप्रैल। बिहार के पूर्वी चंपारण में पीएफआई से जुड़े मामले को लेकर एनआईए की टीम ने चकिया अनुमंडल में एक बार फिर से दबिश दी है।
एनआईए की टीम ने जिले के चकिया और मेहसी थाना पुलिस की टीम के साथ मंगलवार सुबह कुंआवा गांव में छापेमारी किया है। जहां सज्जाद अंसारी नामक एक व्यक्ति के घर पर छापामारी कर तलाशी लिया गया है।इनका तार पीएफआई से जुड़ा है।वहीं इसके पूर्व इस क्षेत्र में हरपुर निवासी इरशाद को कुछ दिन पूर्व एनआईए की टीम अपने साथ ले गयी थी। इसकी निशानदेही पर ही यह कार्रवाई हो रही है।सज्जाद के बारे में यह जानकारी मिली है,कि वह पिछले 14 माह से दुबई में रह रहा है।
एनआईए की टीम सज्जाद के घर से सज्जाद का आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ कागजात ले गई है।लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
