मधुबनी- 25 अप्रैल। पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के बाद इससे जुड़े लोगों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी,पंजाब,गोवा सहित अन्य राज्यों में देशव्यापी कार्रवाई के तहत एनआइए की अलग-अलग टीम ने बिहार के कई जिले में छापामारी शुरू कर दी हैं। बिहार में पीएफआइ के खिलाफ छापेमारी से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार एनआइए की एक टीम ने मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के बड़हारा गांव स्थित मिश्रोलिया टोला में छापेमारी की गई है। सूत्रों की माने, तो एनआईए की टीम ने वहां स्वर्गीय मोहम्मद अब्दुल्लाह के घर पर उनके पुत्र मोहम्मद शहाबुद्धीन की खोजबीन की। इसे लेकर इलाके में हड़कंप की स्थिति पैदा हों गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एनआईए की टीम स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से देर रात बड़हारा गांव पहुंची। तथा मिश्रोलिया टोला के मोहम्मद शहाबुद्धीन के घर मे करीब तीन घंटे तक छापेमारी की। बताया जा रहा हैं कि मोहम्मद शहाबुद्धीन के पीएफआई से कनेक्शन हैं। इसी को लेकर एनआईए के द्वारा छापेमारी की गई हैं। मोहम्मद शहाबुद्धीन अपने घर पर नहीं मिले। जिसके बाद उसके भाई, भाभी एवं बहन से एनआईए टीम ने पूछताछ की। इस दौरान यहां से मिले जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर सुबह में लौट गई। हालांकि टीम ने इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज किया।
