मधुबनी- 25 अप्रैल। शिक्षक के नई नियमावली के खिलाफ पूरे जिले में शिक्षक संगठनों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है। हर स्तर पर अलग अलग संगठन इसकी मुखालफत कर रहे हैं। इस क्रम में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ रहिका के द्वारा एक दिवसीय घरना दिया गया।
प्रखंड सचिव आदिल हुसैन ने इसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि नयी नियमावली शिक्षकों के साथ भेदभाव कर कमजोर करने की साजिश है। वक्ताओं ने कहा अध्यापक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 सरकार वापस लें। और पहले से नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे।
मौके पर दिलीप कुमार झा,प्रेम नाथ ठाकुर,मनोज पाठक,अखिलेश कुमार झा,राजदेव प्रसाद यादव,शिवनारायण राम,मो.अमानुल्लाह मदनी,चुलहाई महतो,संजय श्रीवास्तव,गुलामुल हक,अनिल प्रसाद व अन्य उपस्थित थे। शिक्षकों के शिष्टमंडल ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार को समर्पित किया।
