नई दिल्ली- 24 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को केरल के कोच्चि में पैदल रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने पहुंचे। रोड शो के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए उनका फूलों से स्वागत किया। वहीं प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
सूत्रों का कहना है कि आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईसाई समुदाय के धर्म गुरुओं से मिलकर उनसे संवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय केरल यात्रा पर हैं। आज वह कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पर उतरे थे। उन्होंने कोच्चि में रोड शो किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये रेलगाड़ी 11 जिलों – तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर,पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड स्थामनों को कवर करेगी। प्रधानमंत्री यहां 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
