आनंद विहार से जयनगर और आनंद विहार से सीतामढ़ी के बीच चलेंगी दो समर स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद- 24 अप्रैल। उत्तर रेलवे मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि दो ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस और आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस चलाई जाएंगी।

रेल गाड़ी संख्या 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से मंगलवार और शनिवार को 20 मई से 01 जुलाई के बीच और सीतामढ़ी से बुधवार और रविवार को 21 मई से 2 जुलाई के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04070 आनंद विहार टर्मिनस से रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद उसी दिन रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04069 सीतामढ़ी से रात्रि 12 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और मुरादाबाद उसी दिन रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर व आनंद विहार टर्मिनस रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 28 अप्रैल से 12 मई के बीच मंगलवार और शुक्रवार को व जयनगर से 29 अप्रैल से 13 मई के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और इसके बाद दोपहर 01 बजकर 25 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी फिर अगले दिन दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 04059 जयनगर से शाम 5 बजे चलेगी अगले दिन शाम 4 बजकर 35 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी और फिर उसी दिन रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!