MADHUBANI:- शून्य प्रगति वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाईः जिलाधिकारी

मधुबनी-24 अप्रैल। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा,जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन,सी.पी ग्राम,जानता के दरबार में जिलाधिकारी एवं जनता के दरबार में मुख्यमंत्री,जिला प्रोग्राम शाखा आईसीडीएस, जिला बैंकिंग कोषांग,जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला विधि शाखा, जिला स्थापना शाखा,जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई। इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी,सीएमजेसी,एलपीए,मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा की गई। उक्त विषयों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मामलों को लंबित बनाए रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सभी वरीय अधिकारियों की जवाबदेही है कि प्रत्येक सप्ताह के दौरान कार्य में प्रगति हासिल करें। तथा इसके संबंध में सोमवार की बैठक में अपडेटेड प्रतिवेदन उपस्थापित करें। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय सभी शाखाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि समीक्षा की गई योजनाओं के अंतर्गत बीते हुए सप्ताह में शून्य प्रगति हासिल करने वाले सभी शाखाओं की योजनाओं सहित सूची तैयार की जाए। ताकि, उनके कार्य प्रगति की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा,नगर आयुक्त अनिल चोधरी,जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी अमेत विक्रम बैनामी,डीआरडीए के निदेशक किशोर कुमार, जिला विकास शाखा प्रभारी पदाधिकारी निधि राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह आपदा शाखा प्रभारी पदाधिकारी परिमल कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार,जिला विधि शाखा की प्रभारी पदाधिकारी मयंक सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चोधरी, एडीएसएस आशीष प्रकाश अमन,जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरण, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.अरमान,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आर.के सिंह,जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह,जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई,जीविका डीपीएम वसीम अंसारी  सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!