
विक्की मंडल को दरभंगा में मिला सम्मान
मधुबनी- 24 अप्रैल। पंडौल प्रखण्ड के अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल को दरभंगा महोत्सव में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को लेकर दरभंगा सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप चंद्रिमा अत्रि (एसडीओ दरभंगा ), डॉ विनय मिश्रा (खेल पदाधिकारी दरभंगा),डॉ एस एन सराफ, डॉ सी एस झा,समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक झा ने कहा विक्की मंडल द्वारा ग्रामीण इलाके में रक्तदान को लेकर जन जागरूकता कार्य के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन करके रक्तवीर के सहयोग से जरूरमंद लोगो को लगातार ब्लड मुहैया करवाना प्रसंसनीय है।
श्री मंडल के इस कार्य को लेकर इस बार आयोजन समिति ने इन्हें दरभंगा सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया था। विक्की ने कहा हर स्वस्थ ब्यक्ति को नियमित रक्तदान करने चाहिए। रक्तदान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है।साथ ही उन्होंने यह सम्मान सभी रक्तवीरों को समर्पित किया है।



