बिहार के दो तस्कर यूपी के शाहजहांपुर में गिरफ्तार, 40 करोड़ की चरस जब्त

शाहजहांपुर- 24 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एसटीएफ और एसओजी टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बिहार के दो तस्करों को थाना सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों के कब्जे से चालीस करोड़ रुपये कीमत की चरस बरामद हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा चरस की तस्करी उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है। एसटीएफ टीम शाहजहांपुर पहुंची और एसओजी टीम के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैण्ड के पास घेराबन्दी कर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बीस किलो ग्राम चरस बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर सूरज कुमार उर्फ छोटू और सूरज कुमार बिहार के गांधी नगर के रहने वाले हैं।

एएसपी नगर ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब चालीस करोड़ रुपये है। बरामद चरस आरोपितों को इनके गांव के ही रहने वाले राम अवतार और हिमांशु ने दी थी जोकि दिल्ली में अक्षरधाम मन्दिर के पास बिहार के रहने वाले मनोज गुप्ता नाम के किसी व्यक्ति को सप्लाई करनी थी। इसके बदले में आरोपितों को पचास-पचास हजार रुपये मिलने थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है जिसके

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!