मधुबनी- 23 अप्रैल। लौकहा थाना क्षेत्र के कारमेघ मध्य पंचायत के ब्रह्मोत्तरा गांव निवासी मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री देवनारायण सहनी के 55 वर्षीय पत्नी सुमिंदरा देवी की शनिवार की देर रात घर पर घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।
मृतिका के पति देवनारायण सहनी ने जानकारी देते हुए बताया देर रात 10 बजे खाना खा कर दोनों सोने के लिए चले गये। जिसमें घर के अंदर वो सो रहे थे जबकि घर के बरामदे पर सुमिंदरा देवी सो गई। मवेशियों का ख्याल आते एक घंटे सोने अपने अपने ढंग बिस्तर पर सो गए। मवेशी का ख्याल आते ही एक घंटे बाद मवेशियों को चारा देने के उठी। वहीं दरवाजे पर घात लगाए हथियार से लैस कुख्यात अपराधियों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब बाहर निकल कर आए तब तक अज्ञात अपराधी मौके से फरार हो चूका था। पत्नी को खून से लथपथ देख हतप्रभ होकर चीखने चिल्लाने लगा। उन्होंने आगे बताते हुए कहा हथियार से लैस अपराधकर्मी मुझे गोली मारने आए थे लेकिन उनका पत्नी से सामना होने के बाद झड़प हुई जिस वजह से पत्नी को निशाना बना गये। वहीं हड़बड़ाहट में अपराधकर्मियों द्वारा लाए तीन जिंदा कारतूस के गिर जाने से बड़ी घटना घटने से टल गया अन्यथा घर के अन्य सदस्यों को भी गोली के शिकार बनना पड़ता। घटना के बाद स्वजनों ने लौकहा पुलिस को सुचित किया। खबर मिलते ही दल-बल के साथ पहुंचे लौकहा थानाध्यक्ष एवं खुटौना थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस एवं दो खोखे को बरामद किया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही फुलपरास एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने घटनास्थल का मुआयना कर थानाध्यक्ष लौकहा को दिशा-निर्देश दिए। हालांकि खबर संकलन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। पूर्व आपदा मंत्री एवं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मिल उनका हाल जान दिलासा दिया एवं कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी और उद्भेदन को लेकर डीएसपी दुर्गा शक्ति को शक्ति से निपटने की बात करते हुए कहा दोषी कोई भी हो बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फंसना नहीं चाहिए। पोस्टमार्टम के बाद रविवार के दिन अन्त्येष्टि हेतु शव के पंहुचते ही गांव और परिजनों में चीख-पुकार मच गया। घटना के बाद से स्वजनों में डर का माहौल कायम है। सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ित के घर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और चर्चाओं का माहौल गर्म है।
