
BIHAR:- पूर्व पैक्स अध्यक्ष जाहिद हत्याकांड मामले में आठ के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
अररिया- 19 अप्रैल। सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को पूर्व पैक्स अध्यक्ष 40 वर्षीय जाहिद हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी बीबी झलकी ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है और घटना के पीछे पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को कारण बताया। मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।केस के अनुसंधनकर्ता सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार प्रसाद को बनाया गया है।
सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के हल्दिया बोकड़ा वार्ड संख्या 6 की रहने वाली मृतक मो.जाहिद की पत्नी ने अपने फर्द बयान में बताया कि उनके पति कल बीते मंगलवार को घोड़े से मिस्त्री को लाने के लिए घर से निकला था और उनके पीछे पीछे ही मो.तहसीम,मो.सरफराज,मो. सज्जाद,मो.अकबर,मो. अंजर,मो.ताजुद्दीन,मो.अकबर और मो.दिलबर निकला था।थोड़ी ही देर के बाद डोरिया में मक्का के खेत में पति के मारकर फेंक देने की सूचना मिलने पर मौके पर घायलावस्था में मिलने की बात कही।आम के बगीचे में खून से लहू लुहान अवस्था में अज्ञात के द्वारा लेटाया गया था।जिसके बाद गाड़ी से पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।पति के हाथ पैर टूटे और पूरे शरीर में गहरे जख्म के निशान होने की बात एफआईआर में की गई है।तलवार,चली और गरहैल से मार मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है।
बोकडा वार्ड संख्या 10 के रहने वाले फरहान पिता-मो.फैयाज को घटना की सारी जानकारी पति द्वारा बताए जाने की बात ग्रामीणों द्वारा बताये जाने का भी जिक्र एफआईआर में किया गया है। एफआईआर में 15 दिन पहले भी मारपीट आरोपियों द्वारा किए जाने और सिमराहा थाना में लिखित जानकारी दिए जाने की बात एफआईआर में की गई है।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब 15 दिन पहले मारपीट का लिखित आवेदन सिमराहा थाना में दिया गया था तो पुलिस ने उस आवेदन के आलोक में समय रहते क्यों नहीं सख्त कार्रवाई की।



