ताज़ा ख़बरें

बिहार के किशनगंज में आठ व्यक्ति अब तक हो चुके है संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

किशनगंज- 19 अप्रैल। देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। जिले में बुधवार को फिर चार नए संक्रमित की पहचान होने से कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार होने की खबर है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी चिंतित हैं। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बुधवार को कहा कि लोग जानकारी के अभाव में कोरोना के शुरुआती लक्षणों को अनदेखा कर रहे हैं, जिसका खामियाजा मरीज को चुकाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को समझना होगा कि उनकी जरा सी लापरवाही स्थिति को चिंताजनक बना सकती है। कोरोना को हम केवल सावधानी व धैर्य से रोक सकते हैं।

विदित हो कि जिले में माह अप्रैल में अब तक कुल 08 व्यक्ति संक्रमित हो चुके है जिसमे से एक ने संक्रमण पर विजय पा लिया है। वही 07 व्यक्ति अभी भी संक्रमित है जिसमे से 01 मरीज अररिया, 01 खगड़िया एवं 05 किशनगंज के निवासी है। गौर करे कि 02 अप्रैल को पहला संक्रमित मरीज पाया गया था। लेकिन इसके बाद 01 से 08 तक केस का आंकड़ा पहुंचने की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। राहत की बात यह है कि सभी संक्रमितो में बहुत मामूली लक्षण हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति पर लागातार निगरानी रखी जा रही है। आगामी पांच दिनों के बाद सभी की फिर से कोरोना जांच की जायेगी। तब तक सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को कहा गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना के प्रसार और गंभीर मामलों में वृद्धि न हो इसके लिए नियम बताए हैं। जिनका पालन कर हम खुद तो कोरोना के संक्रमण से बच ही सकते हैं, अपने परिजनों को भी संक्रमणमुक्त रख सकते हैं। ऐसे में हम सब पहले से ही अवगत हैं कि संक्रमण से बचाव में मास्क सबसे बेहतर हथियार है। ऐसे में हम जब भी घर से बाहर या काम पर भी निकलें तो मास्क का प्रयोग जरुर करें।

कोरोना के शुरुआती लक्षणों में बुखार आना, नाक बहना, खांसी, दस्त के अलावा गंध व स्वाद का चले जाना तथा सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अगर आपमें इसमें से कोई भी लक्षण दिखे तो अपने आप को परिवार से अलग कर लें। लोगों के संपर्क में बिल्कुल न आएं। पर्याप्त आराम करें। दवाई लें। वहीं, कोरोना संक्रमण की जांच अनिवार्य रूप से कराएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवाओं का सेवन करें।

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की कोविड संक्रमण काल के शुरुआत से ही अधिकतर मामलों में होम आइसोलेशन में रह कर ही लोग ठीक हुए हैं। कुछ प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल या ऑक्सीजन की जरुरत महसूस होती है। प्रत्येक सरकारी अस्पताल से जांच कराने के उपरांत कुछ दवाईंयों का किट दिया जाता है। जिसे आप एहतियातन ले सकते हैं। कोविड होने पर घबराएं नहीं। संक्रमण के दौर में लोगों को अपनी सोच सकारात्मक रखनी होगी। जिससे वह कोविड को मात देने में सक्षम होगें।

चिकित्सकों का मानना है कि कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट पर भी टीका का असर होगा। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इसकी रोकथाम की तैयारियां की जा रही है। अस्पतालों में बुखार व सांस के मरीज की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जा रही है। ताकि बाहर से आने वालों की भी जांच की जा सके। वैक्सीनेशन की वजह से संक्रमितों में बहुत मामूली लक्षण हैं। उसका इलाज घर पर ही चल रहा है। विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही हैं।

डीएम श्रीकांत शास्त्री के दिशा निर्देश में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है एवं निर्देश दिया है कि जो दवाएं या जरूरी सामान न हो, वे मंगा लिए जाए। इलाज में उपयोग होने वाले उपकरणों की जांच कर ली जाए। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेंड कर तैयार किया जाए। साथ ही सरकारी व प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल्स को निर्देश दिया गया है कि वे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की नए सिरे से जांच कर लें। कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कर लिया जाए। सीएमओ ने हेल्थ केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों या विदेश से आने वालों की कोरोना जांच जरूर कराई जाए। साथ ही जांच की संख्या बढ़ाई जाए।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button