
भारत
सुप्रीम कोर्ट की ललित मोदी को कड़ी फटकार, कहा- राष्ट्रीय अखबारों में माफीनामा छपवाएं
नई दिल्ली- 13 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट ने अवमाननापूर्ण सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को कड़ी फटकार लगाई है। जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली बेंच ने ललित मोदी को राष्ट्रीय अखबारों में माफीनामा छपवाने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी को माफी मांगने से पहले कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया, जिसमें कहा जाए कि भविष्य में ऐसी कोई टिप्पणी पोस्ट नहीं की जाएगी, जो भारतीय न्यायपालिका की छवि को धूमिल करती है। दरअसल, ललित मोदी ने अपने एक पारिवारिक मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी की दलील पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।