
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ जलाई अध्यापक नियमावली 2023 की प्रति जलायी
बेगूसराय- 11 अप्रैल। बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 का बेगूसराय में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने नियमावली 2023 की प्रतियां जलाई।
मौके पर आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी नई अध्यापक नियमावली राज्य के विद्यालयों में वर्षों से कार्यरत टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ धोखा है। समान वेतन पर सुप्रीमकोर्ट के न्यायादेश का पालन करते हुए टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा तदनुरूप सेवाशर्त मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार नियमावलियों के मकड़जाल में शिक्षकों का गला घोंट रही है।
महागठबंधन सरकार ने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का वादा किया था। लेकिन नई नियमावली में कार्यरत टीइटी शिक्षकों के लिए कुछ भी नहीं है। महागठबंधन की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षकों से समान काम समान वेतन, पुराने शिक्षकों की तरह सेवाशर्त, राज्य कर्मी का दर्जा सहित पुरानी पेंशन देने के वादा तोड़ने का काम किया है।
जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश एवं उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया ने कहा कि महागठबंधन सरकार नियोजित शिक्षकों से वादाखिलाफी कर रही है, जिसका शिक्षक श्रृंखलाबद्ध विरोध करेंगे। टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट कल राज्यव्यापी काला दिवस मनाते हुए महागठबंधन सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगूल फूंकेगी।



