
ओखला ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में पीट-पीट कर हत्या
नई दिल्ली- 10 अप्रैल। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके में एक शख्स की बीती देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लोगों से मौके पर मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रभुनाथ के रूप में हुई है। वह बिहार का रहने वाला था। यह वारदात देर रात 11:30 बजे के आसपास हुई है।
जिस जगह यह घटना हुई है, वह ट्रांसपोर्ट का इलाका है। वहां पर अलग-अलग ट्रांसपोर्ट के ऑफिस बने हुए हैं। मौके से मिली जानकारी के अनुसार रात में इन लोगों ने शायद ड्रिंक भी किया था। उसी दौरान किसी बात को लेकर के आपस में बहस हुई और उसके बाद प्रभुनाथ पर हमला किया गया। उसके बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं। मौके पर नमकीन का पैकेट और बोतल भी मिली है, जिससे अंदाज लगाया जा रहा है, की रात में यहां पर लोग आपस में पार्टी कर रहे थे।
जिस ऑफिस के पास यह घटना हुई है उसके मालिक ने बताया की जब उसे इस वारदात के बारे में जानकारी मिली तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि रात में ही प्रभुनाथ को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद हत्या की पूरी वजह साफ हो जाएगी। साथ ही और पुलिस की टीम इस मामले में छानबीन कर रही है। जिससे की पता चल पाएगा की हत्या की वारदात को किसने अंजाम दिया।
अलग-अलग इलाकों से ड्राइवर यहां पर आते हैं और रात में रुकते भी हैं। उसी दौरान किस बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसकी वजह से प्रभुनाथ की हत्या कर दी गई। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है, पुलिस उस ऑफिस पर काम करने वाले लोगों के अलावा दूसरे और भी ड्राइवरों और लोगों से पूछताछ करके मामले का पता लगाने में जुटी हुई है।



