
BIHAR: बूढ़ी गंडक नदी में कूदी महिला एवं तीनों बच्चे का शव बरामद
बेगूसराय- 10 अप्रैल। बिहार के बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी के पुल से कूदी महिला एवं तीनों बच्चे का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। महिला पूजा कुमारी, उसकी दस वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी एवं छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का शव सोमवार को बरामद किया गया। जबकि एक पुत्र आदित्य कुमार का शव रविवार की शाम ही बरामद कर लिया गया था।

इस संबंध में मृतक महिला के मायके वाले ससुराल पक्ष पर हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक महिला के मायके वाले ससुराल पक्ष के लोगों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। मृतका की मां कैथमा निवासी किरण देवी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री पूजा कुमारी की शादी सामर्थ्य के अनुसार डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी रवि कुमार सिंह के साथ किया था लेकिन तीन बच्चा होने के बावजूद बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। तीन लाख रुपये मांगे जा रहे थे, दो साल से उनकी पुत्री को मायके वालों से फोन पर भी बात करने नहीं दिया जाता था। इसको लेकर कई बार पति-पत्नी में झंझट होते रहता था। हम लोग सामान्य झगड़ा समझकर दोनों को समझाते बुझाते रहे। लेकिन हमारे दामाद रवि ने साजिश के तहत अपने पत्नी पूजा और तीनों बच्चों की हत्या कर बूढ़ी गंडक नदी के पुल पर से शव को फेंकवा दिया।

चारों शव नदी से बरामद किया गया है तो ससुराल पक्ष के कोई भी लोग पोस्टमार्टम कराने नहीं आए हैं। प्रशासन ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाए तथा कार्यवाही करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हीं लोगों को सौंपे। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को इस दुखद घटना की सूचना मिलने के समय से ही पुलिस प्रशासन एक्टिव है। मायके वालों द्वारा लिखित रूप से हत्या का आवेदन दिए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में रवि कुमार सिंह की पत्नी पूजा कुमारी रविवार को अहले सुबह करीब 2:45 बजे मोहनपुर से थोड़ी दूर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के सुहागी घाट पुल पर पहुंची। वहां से उसने पति को फोन करके जीवन लीला समाप्त करने की बात कही। फोन पर जानकारी मिलते ही दरभंगा में रह रहे रवि कुमार सिंह ने अपने चचेरे भाई सहित अन्य लोगों को घटनास्थल पर भेजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद रविवार से एसडीआरएफ की टीम बूढ़ी गंडक नदी में चारों की तलाश कर रही थी। शाम में आदित्य कुमार का शव बरामद किया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया। सोमवार को जब एसडीआरएफ की टीम ने नदी में मोटर बोट के तलाशी अभियान शुरू किया तो घटनास्थल से थोड़ी दूर महिला पूजा देवी, उसकी पुत्री तान्या कुमारी एवं पुत्र आयुष कुमार का शव बरामद किया है।



