
MADHUBANI:- अधिवक्ता अवधेश की हत्या से गांव में छाया है सन्नाटा
मधुबनी- 26 मार्च। बेनीपट्टी के अधिवक्ता अवधेश राय की हत्या से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग घटना को लेकर खुलकर बोलने से परहेज कर रहे है। जबकि, पीड़ित परिवार चीख-चीखकर घटना को लेकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है। हत्याकांड के बाद गांव में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी बार-बार पति को याद कर बेहोश हो रही है। वहीं, पिता सुरेंद्र राय अपने किस्मत को कोसते दिखाई दे रहे है। पत्नी मुन्नी देवी ने कहा कि, शनिवार को कोर्ट से आये और घूमने के लिए गांव की ओर निकल गए। कुछ ही देर बाद हल्ला हुआ की, गोली मार दी गयी है। रोते हुए कहा कि, उसके बाद उन्होंने अपने पति को नहीं देखा। जब देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी, लोग अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। मुन्नी ने कहा कि, अब उनके बच्चों का सहारा कौन बनेगा? आखिर, किस कसूर की उन्हें और उनके बच्चों को सजा दी गयी। पिता सुरेंद्र राय ने बताया कि गांव में कुछ लोग शराब का कारोबार करते है। अधिवक्ता होने के कारण लोग उससे आवेदन लिखाया करते थे। जिससे कारोबारियों ने उनसे बदला लिया है। उधर, भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर मृतक के घर पहुँच कर शोक सांत्वना देते हुए कहा कि, बेनीपट्टी में शराब माफियाओं के मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। लगातार लोगों की हत्याएं कर रहे है। बिहार सरकार सत्ता के मद में चूर है और गरीब और निरपराध लोगों की जान जा रही है। बता दे कि मृतक के पिता भी बेनीपट्टी कोर्ट में लंबे समय तक अधिवक्ता के तौर पर कार्य किये। मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे है।



