
BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों में आईटी छापे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उचित आदेश जारी करने और
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से बैन हटाने की भी मांग
नई दिल्ली- 16 फरवरी। बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में आयकर विभाग के छापे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उचित आदेश जारी करने की मांग की गई है।
याचिका सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील रूपेश सिंह भदौरिया और मारीश प्रवीर सहाय ने याचिका दायर कर बीबीसी की कथित तौर पर विवादित डॉक्यूमेंट्री से बैन हटाने की मांग की है।
याचिका में केंद्र सरकार के बीते 20 जनवरी की अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई है जिसमें बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था। बीते तीन फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने दो याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा था। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वो डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने संबंधी आदेश से जुड़े मूल रिकॉर्ड पेश करे।



