
पुलिस मुठभेड़ में 5 अन्तर्राज्यीय भैंस चोर गिरफ्तार, भैंस, नकदी, असलहा बरामद
फिरोजाबाद- 12 फरवरी। एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शनिवार की रात्रि मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय 5 भैंस चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 6 भैंस, 40 हजार रुपये नकद, एक मैक्स पिकअप गाड़ी व अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
थाना शिकोहाबाद के गांव नगला कन्ही में 5 जनवरी 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा घर मे बंधी 4 भैसों को चोरी कर लिया गया था। इसके साथ ही जनपद के थाना टूण्डला और लाइनपार क्षेत्र मे भी इसी तरह की घटनाओं को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेन्द्र मिश्रा ने एसओजी प्रभारी आलोक मिश्रा व पुलिस टीम के साथ एफसीआई गोदाम के सामने बैरियर लगा कर एटा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक पिकअप गाडी बड़ी तेजी से एटा की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब गाड़ी को रोकना चाहा तो ड्राइवर ने गाड़ी नही रोकी और बैरियर में टक्कर मार दी। बदमाशों ने उतर कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस पार्टी ने घेराबन्दी कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस टीम ने अभियुक्तों से बरामद पिकअप गाडी में से तीन भैंस, एक तमन्चा, कारतूस बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों से पूछताछ में बताया है कि चोरी की गयी भैंसें हमने भोलू पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी कश्मीरी गेट, थाना रामगढ को बेची है। जिसके बाद पुलिस टीम ने भोलू के बाडा ग्राम अलीनगर कैंजरा में दबिश देकर ग्राम नगला कन्ही से चोरी हुई भैंसें व ग्राम राजा का ताल से चोरी हुई भैंसों को कटवाकर प्राप्त 40000 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।



