
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की तान्या अबरोल ने की शादी
फिल्म ‘चक दे इंडिया’ की अभिनेत्री तान्या अबरोल ने ब्वॉयफ्रेंड आशीष वर्मा से शादी कर ली। इस शादी में टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी पहुंचे थे। शुक्रवार को अभिनेता अभिनव शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर तान्या के साथ दुल्हन के रूप में तस्वीरें साझा कीं। तान्या ने अपनी शादी के लिए हरे रंग के ब्लाउज और बेज दुपट्टे के साथ मैरून लहंगा पहना था। साथ ही उन्होंने हैवी कुंदन नेकलेस भी पहना था। रुबीना दिलैक ने शादी के लिए काले और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि अभिनव ने ग्रे पैंट और हाई-नेक टॉप पहना था।
अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए तान्या अबरोल को आने वाली जिंदगी के लिए स्पेशल विशेज भी दी हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमने एक ही सूरज के नीचे मौसम बिताया है, आप छोटी हैं लेकिन समझदार हैं और मैं ज्यादा मजेदार हूं. सफर में उतार-चढ़ाव बहते हैं… आप बहन रही हैं. , एक दोस्त, एक सहारा। तान्या अबरोल, आपको एक दुल्हन के रूप में देखकर बहुत खुशी हुई।
तान्या ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, इसे खास बनाने के लिए शुक्रिया।
रुबीना ने भी शादी की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “इट्स जस्ट साड़ी लव।” साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”वेडिंग सीजन है।” एक फैन ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, “अब ब्लैक मेरा फेवरेट कलर है।” एक और ने लिखा, “वह जहां भी जाती हैं, उनकी साड़ी बस बहती है।”