
क्राइम
फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के आरोप के बाद पति आदिल दुर्रानी को 14 दिन की न्यायिक कस्टडी
मुंबई- 08 फरवरी। फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की शिकायत खुद राखी सावंत ने अपने पति के विरुद्ध की थी।
राखी सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट, गाली गलौच करने, पैसे मांगने जैसे आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया था। इसी शिकायत के आधार पर ओशिवरा पुलिस स्टेशन की टीम ने आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार किया था। आज पुलिस ने आदिल को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आदिल दुर्रानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



