
MADHUBANI:- शराब माफियाओं व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेंः SP
मधुबनी- 08 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने हरलाखी व खिरहर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कांडों से संबंधित डायरी का अद्यतन संधारण की स्थिति का अवलोकन किया और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे थाना का सिरिस्ता, गुंडा पंजी, माल खाना, गृहभेदन पंजी, डकैती पंजी, अपहरण फिरौती पंजी, लूट पंजी व रंगदारी पंजी सहित अन्य सभी पंजियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सघन गश्ती अभियान चलाने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने, वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, नियमित वाहन जांच करने, पेट्रोल पंप व बैंक की सतत निगरानी रखते हुए क्षेत्र की कड़ी चैकसी करने, पुलिस-पब्लिक रिलेशन को बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि सभी पुलिस कर्मी तत्परता और तटस्थता का परिचय देते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने का काम करें। वहीं एसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरलाखी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई आंशिक त्रुटि मिली है और उस त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ पंजी संधारित मिले लेकिन कई पंजी संधारित नहीं थे। गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती और वारंटियों पर कार्रवाई करने एवं लंबित कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया गया है। वहीं डीएसपी को भी लंबित मामलों का रिव्यू करने का निर्देश दिया गया है। थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों पर दोसियल खोलकर लगातार निगरानी रखने को निर्देशित किया गया है। साथ ही शराब माफिया के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे महत्वपूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। पुलिस शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए बिल्कुल सख्त, सक्रिय एवं सतर्क है। मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार, पुअनि अरुण कुमार दुबे, एएसआई ध्यानी पासवान, अबुल कलाम एजाज, आरपी यादव, मनोज कुमार, खिरहर थाना पर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, पुअनि दिनेश ओझा समेत दोनों थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।



