बिहार में इंटर गणित का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल, नालंदा में छात्रों का हंगामा

पटना- 01 फरवरी। बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई। पहली पाली में गणित की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई। परीक्षा से पहले ही इस प्रश्न पत्र सोशल मीडिया वेबसाइट्स और व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। हालांकि, बिहार बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें एक परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ परीक्षार्थी मोबाइल पर प्रश्न पत्र देखकर उत्तर तैयार करते दिख रहे हैं। यह प्रश्न पत्र सही है या गलत इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में अभी तक बिहार बोर्ड का आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, वायरल प्रश्न पत्र ने परीक्षार्थियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। पश्चिम चंपारण जिले में भी वायरल प्रश्न पत्र की चर्चा रही। यहां 41 सेंटर पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

दूसरी ओर नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए। कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने राहगीरों को भी निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की। सूचना पर सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शिब्ली नोमानी ने बताया कि अभी मामला शांत है।

उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई है। बिहार के 1464 केंद्रों पर 13 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में 4 लाख 40 हजार 342 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा में 6 लाख 57 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!