
MADHUBANI:- पति के हत्या मामले में पत्नी सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी- 27 जनवरी। खुटौना थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव में बीते 8 जनवरी की देर रात घटित हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक के पत्नी सुनैना देवी एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटीयाही निवासी ललित कुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि ट्रैक्टर चालक गुड्डू कुमार की हत्या कर खुन से सनी लाश को सड़क एसएच-51 के निकट फेंक दिया था। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। एसडीपीओ प्रभात शर्मा के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को समाप्त किया था।
वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि तीन बच्चे की मां सुनैना देवी का दो बार अपहरण सिकटीयाही निवासी ललित कुमार महतो ने किया था। जिसको लेकर पंचायत एवं खुटौना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस के गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने पुलिस के समक्ष ही मृतक को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक की पत्नी सुनैना देवी एवं आरोपित ललित कुमार के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं थानाध्यक्ष खुटौना ने हत्या मामले में पत्नी के मिलीभगत से हुई हत्या के उपरांत मृतक के पत्नी एवं हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



