
गरीब गुरवा अधिकार मंच के अध्यक्ष ने CM को मधुबनी की आम समस्यां के साथ फूटपाथ विक्रेता के मांगों का पत्र सौंपा
मधुबनी- 14 जनवरी। नासवि के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह गरीब गुरवा अधिकार मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मिलकर मधुबनी शहर की समस्यओं को लेकर आवेदन सौंपा। श्री प्रसाद ने कहना है कि आपके जैसे गरीब गुरबा, मजदूर के हितेषी मुख्यमंत्री रहते हुए भी जिला प्रशासनिक पदाधिकारी को बार-बार दिए गए मांग-पत्र पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे अतिपिछड़ा,अनुसूचित जाति के लोग दर-दर ठोकर खाने पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होने सीएम से कहा कि आपके द्वारा जनहित समाधान यात्रा किया जा रहा है, जिसे जनहित में काम होने का उम्मीद जगा है। श्री प्रसाद ने सीएम मांग पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य मांगे बी०एस०यू०पी० योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1992 से शहरी गरीबों के लिए लागू है। इस योजना के तहत शहरी भूमिहीनों को भूमि दिलवाया जाय। तथा पी०एम० शहरी आवास योजना के तहत उन लोगों को मकान बनवाया जाय। मेण्डर्स कानून के तहत निर्धन निःसहाय, फूटपाथ विक्रेता वास्ते पूर्व में चिन्हित किये गये 16 स्थानों पर वेडिंग जोन का निर्माण शीघ्र करवाया जाय। गरीब मजूदरों के वास्ते रिक्शा, ई० रिक्शा शेड पड़ाव का निर्माण कराने पर ध्यान दिया जाय। जिन गरीब लोगों को पी०एम० आवास योजना का पहला किस्त वर्षों पूर्व मिला था उनलोगों को दूसरा, तीसरा किस्त का भुगतान की व्यवस्था शीघ्र हो। तथा उनलोगों का नाम डी०पी०आर० सूची में शामिल करवाया जाय। शहर के हर वार्डों में अतिपिछड़ा, अनुसूचित वर्ग के गरीब लोगों के बस्ती में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने की व्यवस्था शीघ्र की जाय। द्य चकदह में बना ब्रिज के नीचे जीविका चला रहे निर्धन, निःसहाय फुटपाथ दुकानदारों को रेलवे प्रशासन द्वारा तंग वो तबाह करने पर रोक लगाया जाय। छुटे हुए फुटपाथ दुकानदारों को वेण्डर प्रमाण-पत्र बनवाया जय एवं बने हुए प्रमाण पत्र का बंटवारा शीघ्र करवाया जाय। सदर अस्पताल के पास लोकहित में प्रस्तावित रैनबसेरा का निर्माण करवाया जाय। शहर के सार्वजनिक जल स्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाय। सभी मुक्तिधाम (स्मासान घाट) को बांडरी वाल करवाते हुए उसका सौन्दर्यीकरण करवाया जाय। बेरोजगार लोगों के हित में शहर के महाराजगंज स्थित जर्जर हो चुके कोल्डस्टोर जो रोजगा का एक साधन है, उसे चालू करवाया जाय। राजन्द्र प्रसाद ने कहा कि गरीब गुरबा लोगों के हित में उपर्युक्त विषय एवं मांग-पत्र सहानुभूतिपूर्वक ध्यान देने का कृपा करेंगे।



