मधुबनी- 09 जनवरी। खुटौना थाना क्षेत्र के छारपट्टी गांव में सोमवार की तड़के सुबह सड़क एसएच-51 छारपट्टी चोक के समीप खुन से सनी शव मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर जंगल में लगे आग की तरह चारों ओर फैल गयी। स्थानीय लोगों ने मृतक के प्रति तरह-तरह की बातें बोल रहे हैं। ग्रामीणों ने शव की पहचान छारपट्टी निवासी जगरनाथ कामत के पुत्र 35 वर्षीय गुड्डू कुमार ट्रैक्टर चालक के रूप में की है। तथा परिजनों को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क एसएच-51 को बांस-बल्लाकर उग्र प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही फुलपरास एसडीपीओ प्रभात शर्मा,सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, ललमनियां ओपी थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन एवं लौकही थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। तथा उग्र प्रदर्षन कर रहे ग्रामीणों को अपनी सुझबुझ से जल्द अपराधियों को अपने गिरफ्त में लेने का आश्वासन देकर घंटों बाद सड़क जाम को खुलवाया। साथ ही घटना स्थल से शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
मृतक की पत्नी सुलेना देवी ने जानकारी देते हुए बताया रविवार रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर टीवी देख रहे थे। तभी बाइक से आए दो व्यक्तियों ने आवाज लगाई और अपने साथ ले गए। अंधेरे में व्यक्तियों की शक्ल नहीं दिखी। देर रात्रि 12 बजे तक नहीं लौटने पर लगा कि हमेशा की तरह कही और सो गए होंगे। तथा सुबह में सुचना मिली कि उनको गोली मारकर शव को फेंक दिया गया है। वहीं मृतक के माता-पिता ने खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटियाही निवासी ललित कुमार महतो पर संदेह जताते हुए कहा कि मृतक की पत्नी और हत्यारे के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दो बार हत्यारे ने मृतक के पत्नी को जबरन लेकर भाग गया था। जिसे पंचायत के जरिए हल करने की भी कोशिश की गई थी। वहीं मृतक की पत्नी ने बताया आरोपी पर केस कर जेल भेज दिया गया था। उसी दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक अपने पिछे माता-पिता,पत्नी एवं तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
क्या कहते हैं एसडीपीओ—
एसडीपीओ प्रभात शर्मा ने बताया कि हत्याकांड की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ ने प्रेम-प्रसंग की बात पर बताया कि यह जांच का विषय है।