मधुबनी- 05 जनवरी। प्रभारी जिला जज आशुतोष कुमार के स्थानांतरण होने पर गुरुवार को कोर्ट प्रशासन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सादे समारोह में न्यायाधीशों एवं न्यायालय कर्मियों ने उन्हें फूल माला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। गोपालगंज जिला कोर्ट में उनका स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थानांतरण के बाद एडीजे पुनीत मालवीय को प्रभारी जिला जज बनाया गया है। न्यायाधीश आशुतोष कुमार 14 अगस्त 2018 को यहां एडीजे के रूप में ज्वाइन किया था। 30 सितम्बर 2022 को उन्होंने प्रभारी जिला जज के रूप में कामकाज संभाला था। उनके कार्यकाल की लोगों ने प्रशंसा की। अपनी विदाई की बेला में उन्होंने कहा कि मधुबनी को कभी नहीं भुला पाउंगा। यहां के लोग हमेशा उनके जेहन में रहेंगे। मौके पर प्रधान न्यायाधीश निखिलेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी जिला जज पुनीत मालवीय,एडीजे वेद प्रकाश मोदी,मंजूर आलम,संकाश चन्द्र, गौरव आनंद, दिवेश कुमार, राघवेन्द्र विक्रम सिंह परमार,घनश्याम सिंह, सीजेएम अंजनी कुमार गोंड, सबजज अनूप सिंह, एसडीजेएम प्रीति, मुंसिफ विश्वजीत कुमार,कुमारेश, न्यायिक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,शत्रुंजय कुशवाहा, श्री गौतम,अरविंद मिश्रा,गुरूदत्त शिरोमणि,स्वाति सुरेन्द्र, कोर्ट मैनेजर सरफराज आलम,सुशांत चक्रवर्ती एवं बड़ी संख्या में कोर्ट कर्मी मौजूद थे।