
तृणमूल के कार्यक्रम पर शुभेंदु अधिकारी ने कसा तंज, बोले – दूत नहीं, वे दीदी के भूत हैं
हावड़ा- 02 जनवरी। पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। रविवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जहां केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया, वहीं सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर सीधे तौर पर तंज कसे। सोमवार दोपहर हावड़ा जिले के उलुबेरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पहुंचे शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में उद्योग की बदहाली पर हमले किए। तृणमूल के नए कार्यक्रम ”दीदी का सुरक्षा कवच” पर उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि दीदी सुरक्षा देंगी। लोगों के घरों पर दीदी के दूत जाएंगे। दरअसल दीदी के दूत वास्तव में दीदी के भूत हैं और इन भूतों का काम है सफेद कागज पर नौकरी देना।
इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने शिक्षकों की भर्ती में ओएमआर शीट विवाद पर कहा कि हमें अपने राज्य में प्रतिभाशाली, रिश्वत मुक्त रोजगार चाहिए। इसके लिए हमें पश्चिम बंगाल की बेरोजगार दो करोड़ युवाओं को प्रत्येक बूथ पर लामबंद करना होगा। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उद्योग के संदर्भ में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यहां कोई उद्योग नहीं है सिर्फ शमशान है। सिंगुर में बने एक कारखाना को ममता बनर्जी ने विरोधी दल के नेता के रूप में डायनामाइट से उड़ा दिया था अब लोग उनके बारे में कहते हैं कि इस राज्य की नेता कितनी अच्छी है कि उद्योग को गुजरात भागने पर मजबूर कर देती हैं। वही पंचायत चुनाव के दौरान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक आपके साथ खड़े होने की जिम्मेदारी भाजपा की है लेकिन इसके लिए हमें प्रत्येक बूथ पर संगठित होने की जरूरत है।