
बिहार
MADHUBANI:- 76.800 लीटर शराब के साथ बसौली गांव से दो सगा भाई गिरफ्तार
मधुबनी- 31 दिसंबर। रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बसौली गांव वार्ड संख्या-15 से दो सगे भाई को 76. 800 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त शराब रखकर बिक्री का कार्य करता था। जिसकी रहिका थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने गुप्त सुचना के अरणर पर बसौली गांव में छापेमारी कर दोनों भाई संतोष चोपाल एवं कुसेस्वर चोपाल को गिरफ्तार कर लिया। तथा घर के पीछे से 76. 800 लीटर देसी शराब बरामद किया। दोनों धाराये अभियुक्तों के विरूद्ध उत्पाद मद्यनिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।



