
MADHUBANI:- जमीन विवाद में चली गोली, एक की मौत
मधुबनी- 29 दिसंबर। फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव में गुरुवार के तड़के सुबह एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। फुलपरास थानाध्यक्ष ललन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया बेटा एवं भतीजे के साथ जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। जिसमें फुलकाही निवासी स्वः बोएलाल दास के पुत्र 57 वर्षीय योगेन्द्र यादव को उसके आवास के पास गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फुलपरास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मे मधुबनी भेज दिया। पुलिस ने बेटा एवं भतीजे को शक के घेरे में रखा हुआ है। हालांकि गोली मारनेवाले अपराधियों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका। वहीं पुलिस ने गोलीकांड को लेकर छानबीन शुरू कर कर दी है। व्यक्ति की हत्या पर गांव में चर्चा का माहौल गर्म है। जहां दिलासा देने के लिए हर कोई मृतक के आवास पर पंहुच मृतक के प्रति ढांढस बंधाने में लगा है।



