
परीक्षाओं में नकल करवाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना के घर मिली चार दर्जन से अधिक फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट, 6 गिरफ्तार
जयपुर- 27 दिसंबर। करणी विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए परीक्षाओं में नकल करवाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना भूपेन्द्र सारण के घर से भारी संख्या में फर्जी डिग्रियां बरामद कर उसकी पत्नी सहित छह आरोपितों को धर-दबोचा है। पुलिस ने गिरोह से राजस्थान सहित कई राज्यों के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की चार दर्जन से अधिक फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आए मास्टरमाइंड ने विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की फर्जी डिग्रियां व सर्टिफिकेट को अलग-अलग स्थानों पर छुपाकर रखा था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर में जो नकल गिरोह पकड़ा है जिसमें मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण व उसके भाई गोपाल के प्लॉट पर भी नकल से संबंधित विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट का कारोबार चल रहा था। इस सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस थाना इलाके में स्थित रजनी विहार हीरापुरा पहुंची। जहां पुलिस टीम ने राजस्थान सहित कई राज्यों के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की चार दर्जन से अधिक फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बरामद करते हुए एलची सारण (40) पत्नी भूपेन्द्र सारण निवासी गांव परावा चितलवाना जिला जालौर हाल निवासी 67-सी रजनी विहार हीरापुरा जयपुर, इन्दुबाला (30) पत्नी गोपाल सारण निवासी परावा चितलवाना जिला नागौर राजस्थान निवासी 67-सी रजनी विहार हीरापुरा जयपुर, मोटाराम जाट (40) निवासी ग्राम केडली नोखा जिला बीकानेर हाल निवासी सूर्य नगर गोकुलपुरा करधनी जयपुर ,दिनेश कुमार खीचड़ (21) निवासी लाछीवाड सांचौर जिला जालौर हाल निवासी 67-सी रजनी विहार हीरापुरा करणी विहार जयपुर , रमेश कुमार खीचड़ (21) निवासी मीरपुरा करडा तहसील सांचौर जिला जालौर हाल 67 सी रजनी विहार हीरापुरा जयपुर सहित उसकी सरगना की प्रेमिका प्रियंका बिश्नोई (22) निवासी चितलवाना जिला जालौर हाल गीतांजलि कॉलोनी मानसरोवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित महिला व पुरुषों के पास मिली अंकतालिका व डिग्रियां कहां से तैयार की गई है इस पर पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सरगना भूपेन्द्र सारण के साथ मिलकर तैयार करने सहित उसके द्वारा उसके कहे अनुसार रुपये लेकर व्यक्तियों को बेचना स्वीकार किया है। वहीं प्रियंका बिश्नोई के पास नौ मार्कशीट श्रीनगर की इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एण्ड वोकेशनल ट्रेनिंग बडगांव जम्मू-कश्मीर की, तीन मार्कशीट हिमालय यूनिवर्सिटी ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की, आठ मार्कशीट नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी इंजीनियरिंग नागपुर फर्जी मिली है, जिस पर प्रियंका बिश्नोई से पूछताछ करने पर उसने यह डिग्रियां व फर्जी मार्कशीट उसके प्रेमी भूपेन्द्र सारण व उसके भाई गोपाल बिश्नोई द्वारा तैयार कर उसके पास रखना व उसके बताए अनुसार रुपये लेकर उन लोगों द्वारा व स्वयं के द्वारा बेचना बताया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



