
दिल्ली में ठंड का कहर, तीन दिन में 5 लोगों की मौत
नई दिल्ली- 22 दिसंबर। राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड बेघरों के लिए आफत बनकर आई है। यही वजह है कि कड़कड़ाती ठंड बेघरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। पिछले तीन दिनों के भीतर फुटपाथ पर खुले में सोने वाले पांच लोगों की जान चली गई। मौतें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई। सड़क पर लाश मिलने की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
किसी के भी शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि सभी की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मंदिर मार्ग,मंगोलपुरी,लाहौरी गेट, करोल बाग और आनंद विहार इलाके में सोमवार से बुधवार के बीच पांचों शव लावारिस हालत में मिले। पहले मामले में मंदिर मार्ग इलाके में सोमवार को करीब 55 साल के एक अधेड़ का शव फुटपाथ पर मिला। शव बुरी तरह ऐंठा हुआ था। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसके बाद दूसरा शव भी सोमवार को मंगोलपुरी इलाके से मिला। यहां करीब 30 साल के युवक का शव डीएसआईडीसी परिसर के पास मिला। इसके बाद 20 दिसंबर को लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन के नजदीक अवंति बाई चौक के पास करीब 45 साल के व्यक्ति की लाश मिली। मंगलवार को ही करीब 60 साल के बुजुर्ग का शव करोल बाग एरिया से मिला।
वहीं बुधवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-2-3 पर एक और लाश मिली। करीब 50 साल के मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सभी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सभी रात के समय ठीक सोए थे, लेकिन सुबह उनके शव बरामद हुए। पुलिस आशंका जता रही है कि रात के समय खुले में सोने की वजह से इनको ठंड लगी और सभी की मौत हो गई।



