
जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा का प्रावधान नहीं: विजेन्द्र प्रसाद यादव
पटना- 22 दिसंबर। ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि गुजरात में कोरोना का केस मिलने पर बिहार में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कल ही साफ कहा है कि हम अलर्ट हैं। पहले भी कोरोना पर बेहतरीन काम करने के लिए बिहार को रिवार्ड भी मिला है।
वे आज जदयू के प्रदेश कार्यालय में ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना, भीड़-भाड़ से थोड़ा बचकर रहना आवश्यक है। जहरीली शराब से मृत्यु पर मुआवजा देने की भाजपा की मांग के संदर्भ में कहा कि इस मामले में मुआवजा देने का कोई कानून नहीं है। भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मृत्यु मध्यप्रदेश में हुई है। भाजपा के लोग वहां मुआवजा क्यों नहीं दे रहे हैं?
मानवाधिकार की टीम के आने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने दीजिए, देखेंगे। टीम और राज्य में जब शराब से लोग मरते हैं तो क्यों नहीं गई गुजरात में, यही पक्षपात है, विरोधी नेता सब चोर हैं और भाजपा के लोग सभी ईमानदार हैं तो बेगूसराय में पुल कैसे टूटा यह सब बातें आप लोगों के सामने आएगी।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता को सिर्फ ठगने का काम करते हैं, जबकि बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार का विश्वास काम करने पर है। उन्होंने राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में घर-घर गंगाजल पहुंचाया। विभिन्न राज्यों एवं केंद्र की सरकारों ने बिहार की ना जाने कितनी नीतियों और योजनाओं को अपनाया है। बिहार के पंचायतों में महिलाओं एवं अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया गया। महिलाओं को हर क्षेत्र में आरक्षण दिया जा रहा है, उनके सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाएं पूरे देश में एक मिसाल हैं।



