
MADHUBANI:- ईजरा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण, अभिभावकों ने कहा- बच्चों को मिल रही बेहतर सुविधा
मधुबनी- 20 दिसंबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-78,80,81,82,84,234 एवं 235 सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसमें बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ मिलने वाले अन्य सुविधाओं के संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पहल कर जानकारी लिया गया,जो संतोषजनक मिला। बच्चों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं के बारे में उपस्थित अभिभावकों ने बताया कि हर सुविधा ससमय उपलब्ध करायी जाती है। केन्द्र संख्या-78 की सेविका सईदा प्रवीन ने बताया कि ससमय आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन हो रहा है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य जमील अख्तर ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन ठीक-ठाक हो रहा है। किसी भी तरह की दुस्वारी नही है। जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-82 की सेविका राजिया नसरीन ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों की मौजुदगी में आंगनबाड़ी केन्द्र का सामाजिक अंकेक्षण किया गया है। बच्चों को मिलने वाली सुविधा ससमय उपलब्ध करायी जाती है। वार्ड सदस्य मो. अब्दुल्लाह ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द पर बेहतर तौर से चल रहा है। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-81 की सेविका तलअत महजवी ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण किया गया। मौके पर पोषक क्षेत्र के सभी अभिभावक मौजुद थे। सेविका ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर पढ़ाई के साथ-साथ सरकार से मिलने वाली सभी सुविधा बच्चों को समय पर दी जा रही है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान महिला प्रर्यवेक्षिका स्वेता मौजुद थीं।



