
बिहार
MADHUBANI:- छह किलो गांजा व बाईक के साथ 2 गिरफ्तार
मधुबनी- 19 दिसंबर। भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गंगौर कैम्प के एसएसबी के जवानों ने छह किलो 600 सो ग्राम गांजा व बाईक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बेला गांव नेपाल के निवासी रामदेव बरई एवं राजेन्द्र महतो के रूप में बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल मानिक चंद्र शर्मा,धर्मेंद्र कुमार,आशीष कुमार,अनित कुमार,विवेक कुमार,रजनीश तिवारी के नेतृत्व में एसएसबी की टीम सीमा स्तम्भ संख्या 52 के समीप भारतीय झेत्र में की गई है। इस बाबत गंगौर कैम्प इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया जब्त गांजा व बाईक समेत गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।



