
निकाय चुनाव:- मुख्य पार्षद प्रत्याशी पुत्र ने पत्रकार पर तानी पिस्टल,थाना में लिखित आवेदन
अररिया- 18 दिसम्बर। अररिया में प्रथम चरण के तहत पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र संख्या-17/03 पर उस समय काफी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।जब मतदान को लेकर कतारबद्ध स्थानीय पत्रकार राकेश भगत से मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा के पुत्र धीरज नयन अपने लाइसेंसी पिस्टल के साथ घुस उलझते हुए धमकी देने लगा।जिसके बाद पत्रकार सहित स्थानीय लोगों ने आरोपी मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार के पुत्र को खदेड़ दिया।मामले को लेकर रहिका टोला वार्ड संख्या 17 के रहने वाले राकेश भगत ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।थाना ।के दिये आवेदन में राकेश भगत ने धीरज नयन सहित गणेश अग्रवाल और शशि कुमार शेखर को आरोपी बनाया है।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में राकेश कुमार भगत ने कहा कि रहिका टोला स्थित कन्या मध्य विद्यालय के बूथ संख्या-17/03 पर निकाय चुनाव को लेकर वोट डालने के लिए पहुंचे थे।इसी दौरान मुख्य परुषद पद के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा के पुत्र धीरज नयन,गणेश अग्रवाल पिता-मोतीलाल अग्रवाल,शशि कुमार शेखर पिता-रामनारायण ओझा सहित दस-बारह अज्ञात अपने पक्ष में मतदान करने का दबाब बनाने लगे।ऐसा करने पर धीरज नयन पिस्टल का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगा।उनके साथ अन्य लोगों में भी बूथ से भाग जाने की धमकी देने की बात आवेदन में कही।
मामले में पीड़ित राकेश भगत ने कहा कि उन्होंने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की।उंन्होने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वह कार्रवाई को लेकर आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।वहीं आरोपी धीरज नयन ने पिस्टल तानने की बात को नकार दिया और कहा कि उनको शिकायत मिली थी कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर बरगलाया जा रहा है।जिसके बाद वह वहां पहुंचे थे।उंन्होने किसी तरह के दुर्व्यवहार से इनकार किया।
इस पूरे प्रकरण ने पुलिस प्रशासन के सुरक्षा और चाक चौबन्ध होने के दावों की भी कलई खोल दी।सबसे बड़ा सवाल कि आखिर मतदान केन्द्र पर पिस्टल के साथ प्रत्याशी पुत्र कैसे पहुंचे।पिस्टल के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे प्रत्याशी पुत्र पर कहीं भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।



