
तृणमूल से आए लोगों को ज्यादा महत्व देना भाजपा की गलती: अनुपम हाजरा
बीरभूम-24 अक्टूबर। भाजपा के केंद्रीय कमिटी के सदस्य तथा पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने रविवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस से आये लोगों को ज्यादा महत्व देकर तथा अपने पुराने लोगों की उपेक्षा कर पार्टी ने गलती की थी। अब जब चुनाव समाप्त हो चुके हैं तो पार्टी को इस बारे में आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है। रविवार को बोलपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को महत्व न देकर तृणमूल कांग्रेस छोड़कर आये नेताओं विशेषकर सेलेब्रिटियों को ज्यादा महत्व दिया गया। यह हमारी गलती थी। इसमें हमारे प्रदेश स्तर के नेताओं का भी दोष था। अनुपम हाजरा कर इस बयान पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी के निर्णयों के बारे में किसी नेता का व्यक्तिगत रूप से मीडिया को बयान देना उचित नहीं।