
बिहार लोकतंत्र की जननी: रामदास आठवले
पटना- 16 दिसम्बर। बिहार विधान परिषद सभागार में शुक्रवार की रात इंडियन डेमोक्रेटिक यूनियन की पहल पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने किया। यह कार्यक्रम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने बतौर मुख्य अतिथि बाबा साहेब आंबेडकर और दलित एवं पैंथर आंदोलन के विषय में महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और बौद्ध धर्म की भूमि है।
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र से और बिहार के राज्यपाल रहे आरएस गवई से हमारा पुराना संबंध रहा है। बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि जनता के लोकतांत्रिक सशक्तीकरण में दलित पैंथर आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका रही है। उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की 1956 में हुए परिनिर्वाण की चर्चा करते हुए कहा कि इसके बाद दलित आंदोलन में एक शून्यता आई उसी को भरने के लिए नामदेव ढसाल और अरुण काम्बले के नेतृत्व में दलित पैंथर आंदोलन विकसित हुआ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि “सेपरेट इलेक्ट्रॉल सिस्टम, कॉमन स्कूल सिस्टम और जाति विहीन समाज निर्माण के लिए हम दलितों को सड़क से संसद तक आंदोलन करना होगा तभी बाबा साहेब आंबेडकर का सपना साकार होगा।”
मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि पूरे भारत में सब जगह दलितों का हाल बुरा है। जिस तरह से इनका विकास होना चाहिए था, नहीं हुआ। इंडियन डेमोक्रेटिक यूनियन के ई ललन कुमार ने कहा कि हम बाबा साहब के अनुयाई हैं, बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते हैं। हमारी समस्या का समाधान बाबा साहेब के संविधान में है।
अपने स्वागत भाषण में विधायक पवन जयसवाल ने मंत्री रामदास आठवले साहब की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने 17 साल तक संघर्ष करके मराठा वाड़ा विश्वविद्यालय का नामकरण बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर करवाया।



